बदले की आग: जबलपुर में रेत व्यापारी ने आरोपियों के दो हाईवा ट्रक जला दिए



जबलपुर। जबलपुर में रेत के कारोबार से जुड़ा विवाद अब बदले की आग में बदल गया। 4 दिन पहले अपहरण और मारपीट का शिकार हुआ रेत व्यापारी विपेंद्र सिंह राजपूत बुधवार देर रात अपने अपहरणकर्ताओं से बदला लेने पहुंचा और आरोपियों के घर के बाहर खड़े दो हाईवा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद व्यापारी और उसके साथी फरार हो गए।



बदले की आग में जल उठे दो हाईवा

घटना शहपुरा के झांसीघाटा गांव की है। पुलिस के अनुसार रेत व्यापारी विपेंद्र सिंह राजपूत, निवासी पीएनटी कॉलोनी, धनवंतरि नगर, ने अपने साथियों धमेंद्र राजपूत, नारायण उर्फ नारू मल्लाह और बसंत मल्लाह के साथ मिलकर यह वारदात की।

उन्होंने देर रात आरोपियों के घर पहुंचे और बाहर खड़े दो हाईवा ट्रक (MP16-H-1736 और MP20-HB-6412) में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले।

अपहरण और मारपीट से शुरू हुआ विवाद

कुछ दिन पहले विपेंद्र ने झांसीघाटा निवासी लखन मल्लाह से रेत खरीदी थी, जिसके ₹26,000 बकाया थे। रकम के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

7 नवंबर को लखन मल्लाह अपने साथियों हनुमंत, आकाश और अरविंद मल्लाह के साथ विपेंद्र को बातचीत के बहाने बुलाया और कार में जबरन बैठाकर अपहरण कर लिया।

कई घंटों तक कार में घुमाते हुए मारपीट की, फिर उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए।

इस मामले में संजीवनी नगर पुलिस ने शिकायत के बाद चारों आरोपियों को 9 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जेल जाने के बाद भी शांत नहीं हुआ गुस्सा

हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी विपेंद्र का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपने साथियों के साथ बैठकर बदला लेने की साजिश रची और बुधवार रात इसे अंजाम दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस, व्यापारी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने विपेंद्र सिंह राजपूत और उसके तीन साथियों के खिलाफ आगजनी, संपत्ति नुकसान और शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post