कोतवाली और गढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 सटोरिए गिरफ्तार, 95 हजार 660 रुपए नगद जब्त

 


जबलपुर। पुलिस ने एक बार फिर अवैध सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना कोतवाली और थाना गढ़ा की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर कुल ₹95,660 की नगदी और 14 सट्टा पट्टियाँ बरामद की हैं। सभी आरोपियों पर सट्टा एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

छोटा फुहारा से 4 सटोरिये गिरफ्तार

थाना कोतवाली प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटा फुहारा स्थित बीएसएनएल मैदान में कुछ लोग झुंड बनाकर सट्टा लिख रहे हैं। इस पर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में कोतवाली और संजीवनी नगर चौकी की टीम ने दबिश दी और मौके से 4 सटोरियों को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों में संतोष कुमार सोनी (53) निवासी छोटा फुहारा, राजेश कोरी (51) निवासी दक्षिण मिलौनीगंज, राजेश उर्फ बल्लू गुप्ता (58) निवासी अधारताल और राजेन्द्र चक्रवर्ती (50) निवासी सिंधी केम्प हनुमानताल शामिल है। इनके कब्जे से 8 सट्टा पट्टियाँ और ₹58,660 नगद जब्त किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सोनू महाराज (तिवारी) के लिए सट्टा लिखते हैं, जो प्रति दिन ₹500 देता था।

गढ़ा क्षेत्र से 3 सटोरिये पकड़े गए

थाना गढ़ा प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि गंगासागर तालाब किनारे कुछ सटोरिये स्ट्रीट लाइट के नीचे सट्टा लिख रहे हैं। इस पर चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा।

पकड़े गए सटोरियों में दिनेश उर्फ दिन्नू विश्वकर्मा (40) निवासी शिवनगर, विवेक झारिया (32) निवासी मुजाबर मोहल्ला गढ़ा, अभिषेक श्रीवास्तव (29) निवासी आमनपुर मदनमहल शामिल है। इनके पास से 6 सट्टा पट्टियाँ और ₹37,000 नगद बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बल्लू केवट (गंगासागर निवासी) के कहने पर सट्टा लिखते हैं और प्रति दिन ₹400 पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post