16 नवम्बर को होगी मैराथन, दो दिन और रजिस्ट्रे्शन
जबलपुर। एमबी एरिया में सूर्य मैराथन में शनिवार की सुबह शहर के लोग दौड़े। इन धावकों में हर उम्र के लोग शामिल रहे। मैराथन रिज रोड पर की गई थी। इसमें स्कूल के बच्चों सहित आर्मी के जवान भी शामिल रहे। मैराथन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए हैं।
रन फॉर फिटनेस और रन फॉर फन के लिए आर्मी एरिया में लोगों को फिट रहने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इन रन की तैयारी में शनिवार को दो हजार लोगों ने दौड़ लगाई है। इसमें बच्चे, महिलाएं, बूढ़े और युवा शामिल रहे। बताया गया है कि 16 नवम्बर की तैयारी में लोग मैराथन में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए रजिस्टं्र्ेशन करवा रहे हैं। यह रजिस्ट्रे्शन 12 नवम्बर तक खुला हुआ है। इसमें भाग लेने के लिए वेबसाइट की भी सुविधा दी गई है।
