सागर। एमपी के सागर स्थित जिला अस्पताल के पीछे बने सेप्टिक टैंक में आज दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवक बशीर हुसैन एक सप्ताह से लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बशीर हुसैन उर्फ भौअन्न पिता इंतजाल हुसैन उम्र 42 साल निवासी लाजपतपुरा वार्ड 1 नवंबर को घर से निकले थे, इसके बाद वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर तलाश की जा रही थी लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसपर परिजनों ने गोपालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिवार के लोग लगातार उन्हें तलाश रहे थे। इस बीच की स्कूटी जिला अस्पताल के पीछे पोस्टमार्टम के पास मिली थी। आज अस्पताल के पीछे बने पुराने सेप्टिक टैंक में शव मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को टैंक बाहर निकलवाया। पुलिस का कहना है कि युवक टैंक के पास कैसे पहुंचा किसी को पता नहीं है। पुलिस की प्राथमिक छानबीन में सामने आया कि लापता होने से पहले मृतक मोहल्ले के एक युवक के साथ देखा गया था। उससे मृतक का विवाद हुआ था। जिसके बाद से मृतक लापता हो गया था। मामले में उक्त व्यक्ति को थाने बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही वारदातस्थल के आसपास मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
