कृषि उपज मंडी गेट पर लूटपाट: व्यापारी से 19 लाख रुपये छीने गए


  

जबलपुर। विजयनगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अनाज व्यापारी के कर्मचारी पर हमला कर लुटेरे दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।यह वारदात मंडी के गेट नंबर एक के सामने की बताई जा रही है।

पीड़ित अनाज व्यापारी सतीश सत्तू केसरवानी ने बताया कि किसानों को पैसे देने के लिए बैंक से 19 लाख रुपए निकालने कर्मचारी को भेजा था। कर्मचारी पैसे लेकर मंडी गेट पहुंचा। तभी एक्सेस स्कूटर पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। वे संभल पाते इसके पहले ही उसने 19 लाख रुपयों वाला बैग छीनकर युवक मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।



फिलहाल लुटेरे युवक कौन थे, इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पैसे छिनने वालों की पहचान हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post