इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट की बोतलें चढ़ाने का आरोप है। परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनका कहना है कि अगस्त 2025 में एक्सपायर हो चुकी डेक्सट्रोज नॉर्मल सलाइन (DNS) की बोतलें लगाई गई। वीडियो सामने आने के बाद गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह पूरा मामला इंदौर के महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल का है। जहां महिला वार्ड में भर्ती महिलाओं को एक्सपायरी डेट की बोतलें चढ़ाई जा रही है। आरोप है रोशनी सिंह नाम की मरीज को डीएनएस की अगस्त 2025 में एक्सपायर हुई बोतलें चढ़ाई गई। परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एमवाय अस्पताल में लापरवाही देखने को मिल चुकी है। चूहों के कुतरने से दो बच्चों की मौत की घटना सामने आई थी। जिस पर जांच समिति बनाई गई थी। इंदौर का यह अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है। जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचे है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही से स्वास्थ्य सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
.jpg)