जमीन विवाद में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: बंदूक के बट से पिटाई, पूरी वारदात CCTV में कैद



ग्वालियर। मेला ग्राउंड के पास न्यू विवेक विहार में मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह कुशवाह पर 5 बदमाशों ने घर के बाहर घात लगाकर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब वे शादी समारोह से लौटकर कार पार्क कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार का गेट खोला, हमलावरों ने उन्हें सड़क पर पटक दिया और ताबड़तोड़ लात-घूंसों व बंदूक के बट से मारना शुरू कर दिया।



रात 2 बजे हुई इस वारदात में सत्येंद्र सिंह को अधमरा करने तक हमला चलता रहा। शोर सुनकर परिजन बाहर आए तो बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। दो हमलावरों के चेहरे खुले थे, बाकी तीन नकाबपोश बताए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post