जबलपुर में बड़ी चोरी: बंद घर का ताला तोड़कर चोर ले गए 90 हजार का माल



माढ़ोताल थाना क्षेत्र में वारदात, लॉक्डाउन हाउस को बनाया निशाना

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। दुर्गा मंदिर के पास गली नंबर 5 में रहने वाले सुरेश महोबिया (38) के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब 90 हजार रुपये का सामान पार कर दिया।

सुरेश महोबिया, जो प्राइवेट काम करते हैं, परिवार के साथ गांव लखाखेरा (थाना बड़वारा, जिला कटनी) गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर कमरों में सामान बिखरा मिला।

जांच करने पर पता चला कि कमरे की गॉडरेज आलमारी का ताला भी तोड़ा गया है और उसमें रखे कीमती जेवर व नकदी गायब हैं। चोरी गए सामान में—

  • सोने की एक चैन

  • दो सोने की अंगूठियां

  • बेटी की सोने की चेन

  • 3,000 रुपये नकद


शामिल हैं। कुल चोरी का मूल्य लगभग 90,000 रुपये आंका गया है।

पीड़ित की शिकायत पर थाना माढ़ोताल पुलिस ने धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आसपास के संदिग्धों की गतिविधियों की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post