जबलपुर। थाना लार्डगंज पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6,600 रुपये नकद और 52 ताश पत्ते जप्त किए। थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि चौकी यादव कॉलोनी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआर-4 रोड स्थित दरयानी कोचिंग के पास टपरे के पीछे कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी, जहाँ चार युवक फड़ पर बैठकर जुआ खेलते मिले। घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपियों के नाम राकेश नोरया (20), माखन साहू (25), अमित सोनी (21) सभी निवासी जिला नरसिंहपुर तथा नीरज सेन (22) निवासी ग्राम खेनी, जिला नरसिंहपुर पाए गए। पुलिस ने फड़ से 6,600 रुपये और ताश की गड्डी जप्त कर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
