जबलपुर में थाना प्रभारियों का बड़ा फेरबदल: कार्यों की समीक्षा के बाद SP की सख्त कार्रवाई



कई टीआई बदले गए, कमजोर प्रदर्शन वालों को भेजा गया लाइन

जबलपुर। जिले में अपराध नियंत्रण और थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मंगलवार देर शाम व्यापक स्तर पर थाना प्रभारियों के तबादले करते हुए सख्त संदेश दिया है। जिन अधिकारियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाया गया, उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है, जबकि कई अनुभवी अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

ये हुए प्रमुख तबादले
सूत्रों के मुताबिक—


वीरेंद्र पवार को माढोताल थाना प्रभारी बनाया गया है।

राजेंद्र मस्कोले को गोसलपुर से स्थानांतरण कर विजयनगर थाना प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई है।

गाजीवती कोसाम को महिला थाना से हटाकर गोसलपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

रमन सिंह मरकाम को गोराबाजार से खितौला थाना भेजा गया है।

संजीव त्रिपाठी को पुलिस लाइन से गोराबाजार थाना प्रभारी बनाया गया है।

पूर्वा चौरसिया को पुलिस लाइन से यातायात गढ़ा में पदस्थ किया गया है।

ये अधिकारी भेजे गए लाइन
SP ने निम्न थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया है—

  • नीलेश दोहरे, पूर्व थाना प्रभारी माढोताल

  • अर्चना जाट, पूर्व थाना प्रभारी खितौला

  • प्रतीक्षा मार्को, पूर्व थाना प्रभारी घमापुर

  • हरिकिशन आटनेरे, यातायात थाना प्रभारी

SP संपत उपाध्याय की यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था सुधारने और थानों की जवाबदेही तय करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post