सतना। एमपी के सतना स्थित शंकर बाग नागौद में मोटर से आए बदमाश ने समीर सौदागर नामक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से समीर के हाथ की उंगलियां क्षत-विक्षत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने घायल को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावर की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि समीर अपनी बाइक से शंकर बाग के पास से गुजर रहा था। तभी राजपुर निवासी निशांत कोल निवासी नागौद मोटर साइकल से आया और समीर को गोली मार दी, जो सीधे हाथ की उंगलियों पर लगी। जिससे उसकी उंगलियां क्षत-विक्षत हो गई और वह बाइक सहित गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने घायल समीर सौदागर को उठाकर अस्पताल पहुंंचाया। पुलिस को यह जानकारी लगी कि तीन दिन पहले भी निशांत और समीर के बीच छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ थाए जिसमें समीर ने निशांत को पीटा था। घटना के बाद आरोपी निशांत कोल फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।