जबलपुर। गौर चौकी क्षेत्र में पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित शक्ति ऑटो डील से दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर बेखौफ होकर दुकान से बाइक चोरी कर ले गए और पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बाइक के मालिक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि जैसे ही उन्हें चोरी का पता चला, वे तुरंत गौर चौकी पहुंचे और मामले की FIR दर्ज कराने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस को चोरी का साफ-साफ दिखाई देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा, जिसमें चोर बाइक ले जाते दिख रहे हैं।
इसके बावजूद पुलिस ने केवल आवेदन लेकर उन्हें लौटा दिया और FIR दर्ज नहीं की। प्रमोद मिश्रा का कहना है कि पुलिस का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया चोरों का मनोबल बढ़ा रहा है।
स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि गौर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस की ढिलाई के कारण अपराधियों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। इससे क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
