अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन, दो की मौत, एक गंभीर



दमोह। एमपी के दमोह स्थित रैपुरा में देर रात अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गया, हादसे में एक युवक गोकुल व वृद्ध हरिदास की दबने के कारण मौत हो गई। वहीं एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बुढवार निवासी गोकुल पिता भैजालाल पटेल उम्र 40 वर्ष, हरिदास पिता हल्कू पटेल उम्र 70 वर्ष व ब्रजलाल पटेल 42 वर्ष पिकअप वाहन से अपने घर जाने के लिए निकले। रात तीन बजे के लगभग पिकअप वाहन रैपुरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गोकुल व हरिदास गिरकर पिकअप के नीचे दब गए। वहीं ब्रजलाल उछलकर दूर जा गिरा। राह से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंंचाया। जहां पर डाक्टरों ने भैजालाल व हरिदास को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं ब्रजलाल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post