सरकारी जमीन पर सैकड़ों परिवार बसे: जबलपुर में रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर हंगामा



जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के घुसपैठ का दावा किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर सैंकड़ों परिवार ने कब्जा कर लिया है। जिसे लेकर हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। बरेला थाना क्षेत्र के हिनोतिया भोई इलाके ने डेरा डाला हुआ है।
सरकारी जमीन पर बनाया डेरा

हिंदूवादी संगठन का दावा है कि पिछले कई समय से इन लोगों ने अलग-अलग इलाकों में सरकारी जमीन पर डेरा जमाया हुआ है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि कथित रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के पास वोटर आईडी, आधार कार्ड भी मौजूद है। साथ ही वे शासन की तमाम योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं।

हिंदूवादी संगठन ने 27 नवंबर तक इलाका खाली कराने का अल्टीमेटम दिया है। विहिप एवं बजरंग दल विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो खुद से इलाका खाली कराएंगे।
पुलिस ने कही जांच की बात

वहीं एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने पूरे मामले में कहा, जंगली क्षेत्र हनोकिया में मौजूद सरकारी जमीन और उसके आस-पास क्षेत्र में कुछ लोगों ने पिछले 7 सालों से डेरा बनाकर रखा है। तहसीलदार ने उन्हें नोटिस जारी कर स्थानांतरित करने के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ज्ञापन दिया है। जिसमें उनके बाहरी होने की बात कही है। जानकारी बाद में पता चल पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post