थाना गोहलपुर क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, सोनी (45 वर्ष), निवासी साईं विहार कॉलोनी सुहागी अधारताल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी ई-रिक्शा (एमपी 20 ज़ेड एक्स 7399) को पहरिया पैलेस रद्दी चौकी के बाहर खड़ी कर अंदर शादी कार्यक्रम में गए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ देर बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी ई-रिक्शा गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
गोहलपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
