GCF में शाम की दहशत: चिंगारी से भड़की आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू



 जबलपुर। शहर की ऐतिहासिक गन कैरिज फ़ैक्ट्री (GCF) के हीट-ट्रीटमेंट सेक्शन में आज शाम अचानक लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। तेल से भरे टैंक में उठी तेज़ लपटें कुछ ही मिनटों में फैलने लगीं, जिसके चलते तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। उस समय फैक्ट्री में बड़ा उत्पादन कार्य चल रहा था, ऐसे में अगर आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो भारी नुकसान की आशंका थी।

अचानक उठे धुएँ और गर्मी से स्थिति बिगड़ते देख कई मजदूर और तकनीशियन तुरंत सेक्शन से बाहर निकल आए। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तेल भरे टैंक के पास किसी उपकरण की चिंगारी या निकासी पाइपलाइन में रिसाव आग का कारण हो सकता है।

फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को सुरक्षित ज़ोन में पहुंचाया। वहीं फायर ब्रिगेड की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण में लिया। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उत्पादन ठप होने से आर्थिक असर देखने को मिल रहा है।

स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों ने चिंता जताई है कि शहर की पुरानी औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की निगरानी पर्याप्त नहीं है। वहीं फैक्ट्री एसोसिएशन ने इस घटना की पूरी जांच कर सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही है।

जांच के लिए टीम गठित

  • हीट-ट्रीटमेंट सेक्शन में तेल टैंक के पास काम चल रहा था

  • निकासी पाइपलाइन या इलेक्ट्रिक उपकरण पहले से बंद थे, सुरक्षा मानकों में कमी की आशंका

  • आग लगने से कुछ मिनट पहले कर्मचारियों ने चिंगारी और अजीब गंध महसूस की

  • फैक्ट्री प्रबंधन ने आधिकारिक जांच टीम गठित की

  • सुरक्षा उपकरण और इमरजेंसी प्लान को नए सिरे से तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

  • प्रशासन ने पुराने इंडस्ट्रियल यूनिट्स में तुरंत सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post