जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के नरगवां में 16 नवंबर को आम के बगीचे में मिली अज्ञात महिला की रक्तरंजित लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिस महिला का शव मिला था, उसकी पहचान 45 वर्षीय फूलबाई केवट, निवासी निभौरा, के रूप में हुई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि उसकी पत्थर पटकर हत्या की गई थी। शिनाख्ती के बाद पुलिस ने उसके पारिवारिक और सामाजिक दायरे में पूछताछ शुरू की।
पुलिस की गहन जांच में पता चला कि फूलबाई विधवा थी और पिछले कुछ वर्षों से कभी बेटे-बेटियों, तो कभी रिश्तेदारों के घर रहकर जीवन बिता रही थी। पिछले एक महीने से वह अपने रिश्तेदार तुलसी केवट के घर रह रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने तुलसी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे लालच वजह था। आरोपी तुलसी केवट ने बताया कि फूलबाई को पेंशन मिलती थी और उसके नाम 1 एकड़ जमीन भी थी। तुलसी दावा करता था कि वह लंबे समय से उसकी सेवा-सहायता कर रहा था, इसलिए पेंशन और जमीन उस पर कर देने की बात उसने फूलबाई से कही, लेकिन फूलबाई ने साफ इंकार कर दिया। इसी से नाराज होकर तुलसी ने मौका देखकर नरगवां क्षेत्र में तब हमला कर दिया, जब फूलबाई शौच के लिए गई हुई थी।
