जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि लगभग 12.30 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए बम कांड सहित अन्य मामलों में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी सोहन करसा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रेम सागर का निवासी है और लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस से बचता फिर रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को करमचंद चौक क्षेत्र से पकड़ा गया। सोहन करसा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से उसकी तलाश में लगी पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
