सोनोग्राफी–एक्स-रे सेंटरों पर सख्त निगरानी की तैयारी, स्पेशल टीम ने जिम्मा संभाला



 जबलपुर। जिले में सोनोग्राफी और एक्स-रे सेंटरों पर अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं की शिकायतें बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ कार्यालय ने विशेष जांच टीम गठित की है, जो जिले के सभी सेंटरों पर निगरानी रखेगी और गोपनीय शिकायतों की तत्काल जांच करेगी।

-कैसे काम करेगी टीम

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कई सेंटरों में नियम विरुद्ध गतिविधियों की आशंका है। हाल ही में डॉ. एस.पी. दुबे के सेंटर पर हुई कार्रवाई के बाद विभाग ने सभी सोनोग्राफी और एक्स-रे संस्थानों की समीक्षा तेज कर दी है। टीम का काम होगा,गुप्त शिकायतों की जांच, रिकॉर्ड की जांच, नियम पालन का निरीक्षण और किसी भी गड़बड़ी की रिपोर्ट सीधे कलेक्टर व सीएमएचओ को सौंपना।

-जिले के आंकड़े क्या हैं

जिले में 200 से अधिक सोनोग्राफी और रेडियोलॉजी सेंटर संचालित हैं। बताया गया कि बिना लाइसेंस, गलत रिपोर्टिंग, गैर-प्रमाणित स्टाफ, मशीनों का गलत उपयोग और संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग इन सेंटरों को नियमित रूप से मॉनिटर करेगा और किसी भी ग़ैरक़ानूनी गतिविधि मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-सख्त कार्रवाई की जायेगी

सीएमएचओ डॉ.सजंय मिश्रा ने कहा कि टीम स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी और शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। विभाग का लक्ष्य है कि जिले में कोई भी सेंटर नियमों से बाहर कार्य न करे। कलेक्टर ने भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी सेंटर में अनियमितता पाई जाती है, तो तत्काल निलंबन या लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post