4 दिसंबर की डेडलाइन नज़दीक: वक्फ समितियों के लिए जबलपुर में एक दिवसीय सहायता शिविर



जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा देशभर की वक्फ संपत्तियों और संबंधित समितियों को 4 दिसंबर 2025 तक ‘उम्मीद पोर्टल’ पर अनिवार्य रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अभाव और तकनीकी जटिलताओं के कारण कई वक्फ समितियाँ निर्धारित प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रही थीं। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से मुस्लिम लीगल एंड वेलफेयर सोसायटी ने वक्फ समितियों की मदद के लिए एक दिवसीय सहायता शिविर का आयोजन किया।

यह शिविर बुधवार को मस्जिद-ए-आगम शाह, गोहलपुर में आयोजित हुआ, जिसमें जबलपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में वक्फ से जुड़े प्रतिनिधि पहुँचे। शिविर में संपत्तियों का विवरण तैयार करने, दस्तावेज़ों की शुद्धता जांचने, ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया समझने और पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

आयोजकों ने बताया कि समय सीमा नजदीक होने के चलते यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि सभी वक्फ संपत्तियाँ सटीक जानकारी के साथ पोर्टल पर दर्ज हों, ताकि भविष्य में किसी कानूनी विवाद, रिकॉर्ड की त्रुटि या प्रक्रिया संबंधी अड़चन का सामना न करना पड़े।
शिविर का उद्देश्य

सोसायटी के अध्यक्ष अधिवक्ता जावेद अब्बास रिज़वी ने बताया कि आज के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी टीम जल्द ही उन संपत्तियों को भी अपडेट कराने में सहयोग करेगी, जिनका कार्य अभी बाकी है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सुहैल सिद्दीकी, फिरोज़ अंसारी, सादिक कादरी, एच.एम. मेमोन, शाकिर खान, कादिर खान, मासूम खान, रईस सलामुद्दीन मेमोन, जफर खान, शेख अनस, शानू खान, मोहीद्दीन खान मौन, आरिफ मेमोन, रिज़वान अली, डॉ. ज़ी.ए. अंसारी, शेहला मेमोन, इरशाद अंसारी, डॉ. तस्नीम, शेख नदीम, हैदर सिद्दीकी, सरफराज खान सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की।



Post a Comment

Previous Post Next Post