जबलपुर। शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर शहपुरा की रेलवे कॉलोनी आज सुबह तेज धमाकों से गूंज उठी। रविवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर में हुए लगातार दो धमाकों ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग काबू में की
धमाकों की आवाज सुनकर घबराए स्थानीय निवासी घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। मकान बेटू श्रीवास्तव का बताया गया है।
किस तरह हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8:30 बजे बेटू श्रीवास्तव की बेटी ने घर के अंदर रखा हीटर चालू किया और कुछ देर बाद धूप में बाहर चली गई। उसी समय बेटू और उनकी पत्नी भी घर से बाहर थे।
हीटर ज्यादा गर्म हुआ और उसमें आग लग गई, जो फौरन पास रखे भरे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। इसके बाद जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग तेजी से फैल गई।
धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, वहीं कुछ ने बाल्टियों और पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश भी की।
इलाके में पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक शहपुरा क्षेत्र में टोनी रेलवे स्टेशन से वैगन में भरा पेट्रोल-डीजल चोरी कर घरों में अवैध रूप से स्टॉक किए जाने की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं। ऐसे अवैध स्टॉकिंग के कारण पूरे क्षेत्र में बड़ा खतरा हमेशा बना रहता है। यह सिलेंडर ब्लास्ट भी इसी संदिग्ध गतिविधि के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।
