जबलपुर। दमोह–जबलपुर स्टेट हाईवे पर तड़के सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
सुबह तिलगवा गांव के ग्रामीण जब मेन रोड की ओर पहुंचे तो सड़क किनारे पड़े दो युवकों के शव देखकर दहशत में आ गए। पास ही बिना नंबर की बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। ग्रामीणों ने तत्काल पाटन थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त में सफलता नहीं मिली।
एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। हाईवे के दोनों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग मिल सके।
फिलहाल पुलिस शिनाख्त और वाहन चालक की खोज में जुटी है।
