जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत पिछले दिनों दुर्गा उत्सव के दौरान लगाए गए ट्रेस गिरने से घायल हुए जुगल किशोर नामक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा हो गया है। आक्रोशित लोगों ने जबलपुर - मंडला मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मृतक के परिजनों व क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि हादसे के जिम्मेदारों पर एफआईआर की जाए। वहीं मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर की दोपहर भीटा निवासी जुगल किशोर उर्फ जूग्गू पटेल (उम्र 48 वर्ष ) घर से सदर बाजार जाने निकला थे। जैसे ही वे गोराबाजार चौक स्थित पीके कम्युनिकेशन के पास पहुंचे उसके ऊपर भारी भरकर लोहें का ट्रस आ गिरा।
जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची। पूरा मार्ग ख़ून से लाल हो गया था। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया गया था। इस हादसे में कई दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। लंबे चले उपचार के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
