शहपुरा में बिना योग्य डॉक्टरों के इलाज चल रहा था, मरीजों की जान पर बन आई थी आफत
जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो निजी क्लीनिकों को सील कर दिया। जांच में खुलासा हुआ कि ये दोनों क्लीनिक बिना शासकीय अनुमति और आवश्यक दस्तावेजों के नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहे थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सी.के. अतरौलिया ने बताया कि क्लीनिकों में बिना योग्य डॉक्टरों की मौजूदगी के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिससे गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टरी की केवल एक डिग्री के आधार पर अनेक बीमारियों का इलाज किया जा रहा था। न तो आवश्यक उपकरण थे, न ही बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं। इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए विभाग ने दोनों क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
सीएमओ अतरौलिया ने बताया कि क्लीनिक संचालकों को सभी आवश्यक दस्तावेज और सुविधाएं पूरी करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि आगे भी बिना अनुमति या नियमों का पालन किए क्लीनिक संचालित किए गए, तो विभाग कठोर कार्रवाई करेगा।
