शराब के नशे में नियम तोड़ते पुलिसकर्मी: तीन आरक्षक सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू



इंदौर। शहर में कानून का पालन करवाने वाले कुछ पुलिसकर्मी खुद कानून तोड़ते नज़र आए। नशे में धुत होकर चारपहिया वाहन से लापरवाहीपूर्वक सड़क पर लोगों को टक्कर मारने वाले तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, रावजी बाजार क्षेत्र के मेन रोड पर एक चारपहिया वाहन लापरवाही से चलते हुए राहगीरों को टक्कर मारने लगा। लोगों ने जब वाहन को रोका, तो उसमें तीन पुलिसकर्मी वर्दी में सवार पाए गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर को लोगों ने घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और तीनों आरक्षकों को शराब के नशे में पाया गया।

प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने संयोगितागंज थाने के आरक्षक अनिल, भंवरकुआं थाने के आरक्षक सुदर्शन धुर्वे और आजाद नगर थाने के आरक्षक वेदांत को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच जारी है।

क्या आप चाहेंगी कि मैं इसे “वरिष्ठ पत्रकार प्रसून बाजपाई” की विश्लेषणात्मक शैली में दोबारा लिख दूँ? इससे यह खबर और प्रभावशाली बन जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post