आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट से हड़कंप, कर्मचारी गंभीर रूप से घायल




घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे की जांच शुरू



जबलपुर।मंगलवार की सुबह आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के एफ-9 सेक्शन में हुए अचानक विस्फोट से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। इस हादसे में कर्मचारी प्रतिमेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रतिमेश ठाकुर सुबह करीब 9:30 बजे मल्टीमोल्ड हैंड ग्रेनेड के डेटोनेटर तैयार करने के कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान डेटोनेटर में अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज पूरे परिसर में गूंज उठी। मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने देखा कि प्रतिमेश के बाएं हाथ से लगातार खून बह रहा था और उंगलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

निर्माणी प्रबंधन ने तुरंत घायल को ओएफके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, बारूद के संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए निरंतर निगरानी में इलाज जारी है।

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को भी ए-1 सेक्शन में एक हादसा हुआ था, जिसमें प्रेस मशीन में काम करते समय कर्मचारी सुभाष आलम की उंगली कट गई थी। उस घटना पर बोर्ड ऑफ इंक्वायरी बैठाई गई थी। अब दोबारा हुए इस हादसे ने निर्माणी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post