ट्रक के केबिन में लटका मिला चालक का शव, बेलखाड़ू में सनसनी .... पुलिस जांच में जुटी




जबलपुर।जबलपुर-दमोह मार्ग पर स्थित ग्राम बेलखाड़ू में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के केबिन से चालक का शव रस्सी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बेलखाड़ू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बंशीलाल, निवासी धूमा (जिला सिवनी) के रूप में हुई है। वह कई महीनों से सिवनी जिले के दुर्गेश बंजारा के ट्रक (क्रमांक एमएच 40 बीजी 5592) को चला रहा था। रविवार को वह दमोह जिले के जबेरा स्थित वेयरहाउस से गेहूं की खेप लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था।

रात में बेलखाड़ू पहुंचने के बाद ट्रक वहीं खड़ा रह गया। ट्रक में लगे GPS सिस्टम के जरिए जब मालिक ने देखा कि वाहन देर रात से सुबह तक नहीं हिला है, तो उन्होंने चालक से संपर्क करने की कोशिश की। मगर बार-बार कॉल करने के बावजूद बंशीलाल का मोबाइल बंद मिला, जिससे शक गहरा गया।

सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब वाहन मालिक ने जबलपुर के अपने एजेंटों को मौके पर भेजा, तो केबिन का नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए — चालक का शव फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस ने घटनास्थल से चालक का मोबाइल बरामद किया, जो बंद हालत में था। ट्रक में लोड गेहूं की खेप सुरक्षित पाई गई। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आत्महत्या और अन्य सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post