वन विभाग की टीम ने एक घंटे तक चलाया सर्च ऑपरेशन
जबलपुर।सोमवार दोपहर डुमना एयरपोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक खबर आई कि एयरपोर्ट में तेंदुआ घुस गया है। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
करीब एक घंटे तक चले इस रेस्क्यू अभियान में एयरपोर्ट के हर कोने की तलाशी ली गई। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो हकीकत सामने आई — एयरपोर्ट में घुसा जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि ‘वन बिलाव (वाइल्ड कैट)’ था। यह प्रजाति आकार में तेंदुए से काफी छोटी होती है, लेकिन दूर से देखने पर उसकी बनावट और चाल-ढाल तेंदुए जैसी लगती है, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई।
एयरपोर्ट मैनेजर आर.आर. पांडे ने बताया कि एयरपोर्ट का कैंपस काफी बड़ा है और इसके पास घना जंगल है। ऐसे में छोटे जंगली जानवरों का अंदर आना असामान्य नहीं है। हालांकि, ये विमान संचालन के लिए किसी तरह का खतरा नहीं बनते, क्योंकि वे शोर सुनते ही भाग जाते हैं। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम ने परिसर की सघन सर्चिंग की।
