Dharmendra In ICU: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ICU वेंटीलेटर पर शिफ्ट



मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल के ICU वेंटीलेटर पर रखा गया है. पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र अस्वस्थ थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी में लगातार लगी हुई है. हालांकि, अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के फैंस उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन सितारों में से हैं जिन्होंने छह दशक से ज्यादा समय तक फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. उन्होंने शोले, चुपके चुपके, सीता और गीता, धरम वीर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 88 वर्षीय इस अभिनेता की फिटनेस और सरल स्वभाव के कारण वे आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post