सर्वर डाउन का झांसा देकर छात्रा से 76 हजार की ठगी, ग्वालियर में ATM कार्ड बदलकर दिया गया चूना



ग्वालियर में बदमाशों ने एक नाबालिग छात्रा को अपनी शातिर चाल में फंसा लिया। छात्रा अपने पिता के एटीएम कार्ड से रुपए निकालने गई थी, तभी दो युवकों ने उसे “सर्वर डाउन” होने का बहाना बनाकर बातों में उलझाया और कार्ड बदलकर 76 हजार रुपए उड़ा लिए।



यह घटना रविवार शाम धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम में लगे CCTV कैमरे की फुटेज से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

महाराजपुरा स्थित आदित्यपुरम पटेल नगर निवासी गजेंद्र सिंह बघेल की 17 वर्षीय बेटी वंदना (कक्षा 11वीं की छात्रा) रविवार शाम पिता का एटीएम कार्ड लेकर कैश निकालने गई थी। एटीएम के अंदर पहले से मौजूद दो युवकों ने उसे सर्वर डाउन होने की बात कही और मदद करने के बहाने उसके पासवर्ड पर नजर रख ली।

पासवर्ड देखने के बाद दोनों ने चालाकी से उसका कार्ड बदल लिया। जैसे ही वंदना एटीएम से बाहर निकली, दोनों बदमाशों ने उसके कार्ड से 76 हजार रुपए निकाल लिए।

घर पहुंचने पर जब वंदना के पिता ने पूछा कि इतने रुपए क्यों निकाले, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 76 हजार रुपए और निकाले गए हैं। बेटी से पूछताछ करने पर सारा मामला सामने आया।

इसके बाद परिवार तुरंत गोला का मंदिर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बैंक से उस समय के CCTV फुटेज मांगे हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

टीआई गोला का मंदिर हरेंद्र शर्मा ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की गई है। “फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post