ChatGPT said: तेंदुए के शिकंजे से बची महिला, गाय-बछड़ा को बनाया शिकार



जबलपुर। मझौली के ग्राम डुंगरिया और उसके आसपास के दर्जनों गांव में तेंदुआ के मूवमेंट ग्रामणों और वन विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। पिछले दिनों गाय और बछड़ा तेंदुआ का शिकार हो चुके हैं और एक महिला बाल बाल बच गई। इन घटनाओं से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।

जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है लेकिन अभी तक टीम अभी तक तेंदुए को ट्रेस नहीं कर पाई। चर्चा यह भी है कि रविवार शाम कुछ युवक रौंसरा से बचैया मार्ग से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक वहां तेंदुआ बैठा हुआ दिखा, जिसने उनकी गाड़ी का पीछा भी किया, जिससे युवक डर गए और तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वहां से भाग निकले।

हालांकि गांव के ही कुछ लोग इस घटना को अफवाह भी बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 10 बजे तेंदुआ अचानक झाड़ियों के निकलकर डुंगरिया के आसपास घूमने लगा। इस दौरान वहां रहने वाली जयंती कोल पर उसने हमला भी किया लेकिन तभी एक छोटी बच्ची की जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया, शोकर सुनकर तेंदुआ भाग गया और जयंती की जान बच गई।

हालांकि इसके बाद तेंदुए ने क्षेत्र में एक गाय का शिकार किया, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ सिहोरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पोड़ा, मझौली शारदा, कुरें सिद्धन और मौसाम के क्षेत्र में विगत 15 दिनों से लगातार दिख रहा है। मझौली व सिहोरा के कई गांवों में अलग अलग जगहों में कई तेंदुओं के मूवमेंट नर-मादा और शावकों के साथ नजर आने की चर्चा हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post