नागपुर से पकड़ा गया करोड़ों की धोखाधड़ी का फरार ईनामी आरोपी अमित खम्परिया, 17 आपराधिक प्रकरणों में था वांछित

 



जबलपुर। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और गंभीर आपराधिक प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे उद्घोषित ईनामी आरोपी अमित खम्परिया को पुलिस ने आखिरकार नागपुर में गिरफ्तार कर लिया। संजीवनी नगर और मदनमहल थानों सहित कई जिलों में दर्ज जालसाजी, धमकी, मारपीट, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और एससी-एसटी एक्ट के मामलों में उसके विरुद्ध कुल 17 आपराधिक केस पंजीबद्ध हैं।

नागपुर के थाना वथोडा क्षेत्र में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर मण्डला ज़िले के धोखाधड़ी प्रकरण में 30 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई थी, जिसे पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट द्वारा घोषित किया गया था।
कई जिलों में लगातार दबिश नागपुर में मिली लोकेशन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश में लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि वह नागपुर के वथोडा क्षेत्र में छिपा हुआ है।
चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम के नेतृत्व में टीम नागपुर पहुँची और दबिश देकर अमित खम्परिया को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को अब थाना संजीवनी नगर और थाना मदनमहल में दर्ज प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अमित खम्परिया—कुल 17 मामले, चार जिलों में अपराधों की लंबी सूची
1. जिला कटनी – 1 अपराध


थाना विजय राघवगढ़


अपराध क्रमांक 220/2016 — धारा 379, 120बी, 34 भादवि, धारा 21 (अवैध उत्खनन अधिनियम)
2. जिला उमरिया – 3 अपराध


थाना मानपुर


अपराध क्रमांक 20/2013 — 294, 323, 324, 506, 34 भादवि


अपराध क्रमांक 65/2013 — 294, 506, 34 भादवि


थाना कोतवाली


धारा 302, 120बी, 307, 34 भादवि
3. जिला मण्डला – 4 अपराध


थाना खटिया


अपराध क्रमांक 25/2011 — 420, 467, 468, 471 भादवि


अपराध क्रमांक 22/2011 — 420, 446, 448, 471, 474 भादवि


थाना नैनपुर


अपराध क्रमांक 60/2023 — 205, 417, 419, 420, 466, 467, 471, 506, 120बी, 34 भादवि


अपराध क्रमांक 488/2022 — उपरोक्त धाराएं
4. जिला जबलपुर – 9 अपराध


थाना मदनमहल


अपराध क्रमांक 86/2022 — 420, 406, 447, 448, 471, 474, 109, 112, 114, 120बी भादवि


अपराध क्रमांक 44/2020 — धारा 188 भादवि


थाना भेड़ाघाट


अपराध क्रमांक 269/2010 — 147, 148, 149, 325, 307 भादवि


थाना गढ़ा


अपराध क्रमांक 413/2017 — 294, 323, 506, 341, 34 भादवि


थाना लार्डगंज


अपराध क्रमांक 322/2020 — 188, 269, 270 भादवि


अपराध क्रमांक 471/2018 — 417, 468, 120बी भादवि


थाना संजीवनी नगर


अपराध क्रमांक 134/2022 — 420, 406, 386 भादवि


अपराध क्रमांक 141/2022 — 294, 323, 506 भादवि एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराएं


अपराध क्रमांक 11/2024 — 420, 409, 506, 386, 120बी भादवि



लंबे समय से फरार चल रहे बहु-अपराधी अमित खम्परिया की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी उपलब्धि बताया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई धोखाधड़ी मामलों को लेकर महत्वपूर्ण

Post a Comment

Previous Post Next Post