निगम कमिश्नर की पहल से जागा सफाई अमला: अपर आयुक्त ने शहरभर में किया सघन निरीक्षण



जबलपुर। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार की पहल के बाद शहर में स्वच्छता अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। निगम का पूरा सफाई अमला सक्रिय मोड में आ गया है और विभिन्न इलाकों में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के लिए मैदान में उतर चुका है।

शनिवार को अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान सहित सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर सफाई कार्यों की समीक्षा की।

अपर आयुक्त चौहान ने ट्रांसफर स्टेशन छुईखदान, वर्कशॉप, तालाबों सहित शहर के कई संवेदनशील क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सड़कों से उड़ने वाली धूल को रोकने तथा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नियमित पानी छिड़काव सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही साफ़-सफ़ाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post