30 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार, 9 लाख का मशरूका जब्त



जबलपुर। थाना माढ़ोताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अजय उर्फ अज्जू उर्फ गणेश काछी (40 वर्ष), निवासी ग्राम बघौड़ा, थाना कटंगी का रहने वाला है, जिसे खमरिया क्षेत्र से एक्टिवा सहित धरदबोचा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, दो स्मार्ट एलईडी टीवी, एक मोपेड एक्टिवा तथा वारदात में प्रयुक्त औजार कटर, पेचकस, पाना, सब्बल और हथौड़ी जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने थाना माढ़ोताल क्षेत्र में 6, गोरखपुर में 1 और संजीवनी नगर में 1 चोरी सहित कुल 8 मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में उसने चोरी की रकम से महंगे कपड़े खरीदने और जुआ खेलने की बात भी कबूली। आगे की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ जबलपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट और जुआ सहित कुल 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है और संभावित सहयोगियों की तलाश भी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post