जबलपुर। शहर के रजा चौक क्षेत्र में सोमवार देर रात घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग और कालाबजारी का मामला सामने आया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान गैस रिफिल कराने आए कई ग्राहक मौके से अपने सिलेंडर लेकर फरार हो गए, जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रजा चौक स्थित अलमाश रिपेयरिंग सेंटर पर दबिश दी। जांच में सामने आया कि नसीम खान अपनी दुकान में घरेलू उपयोग की एलपीजी गैस को छोटे-छोटे सिलेंडरों में भरकर तय कीमत से अधिक दामों पर बेच रहा था। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद ग्राहक घबराकर सिलेंडर लेकर भाग निकले।
पुलिस ने आरोपी नसीम खान को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गैस सिलेंडर, रेग्युलेटर मय सटक और एक सप्लाई नोजल जब्त किया है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध गैस रिफिलिंग न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जान-माल के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती है, ऐसे मामलों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
