जबलपुर सराफा बाजार में महिला ने की सोने की लॉकेट की चोरी, CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी



जबलपुर। अपराध की दुनिया में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। सराफा बाजार से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात महिला सोने का लॉकेट चुराकर फरार हो गई। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई गई है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, सराफा बाजार स्थित महारानी ज्वेलर्स में एक अनजान महिला दुकान पर पहुंची और काउंटर पर बैठे कर्मचारी से सोने के लॉकेट दिखाने को कहा। कर्मचारी ने उसे कई डिज़ाइन दिखाए, लेकिन महिला जानबूझकर देर तक पसंद न आने का बहाना बनाकर कर्मचारी को उलझाती रही। इसी दौरान उसने और डिज़ाइन दिखाने की मांग की।

जब कर्मचारी पीछे मुड़कर सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा उठाने लगा, तभी महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए करीब ढाई ग्राम का एक सोने का लॉकेट हाथ में दबाया और दुकान से बाहर निकलकर भागने लगी। कर्मचारी ने तुरंत शोर मचाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन महिला अपने एक साथी के साथ स्कूटर पर बैठकर फरार हो गई।

घटना के बाद सराफा बाजार के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुकान सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि महिला और उसके साथी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post