उमरिया में चोरी कर जबलपुर में वारदात की फिराक, एक शातिर गिरफ्तार

 




जबलपुर पुलिस ने अंतरजिला नकबजन गिरोह के एक सक्रिय और शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। आरोपी अपने साथियों के साथ उमरिया जिले में बड़ी चोरी को अंजाम देकर जबलपुर पहुँचा था और यहां भी किसी वारदात की तैयारी में था। माढ़ोताल थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गिरोह की घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया।

थाना प्रभारी टीआई वीरेन्द्र पवार के अनुसार, माढ़ोताल पुलिस को कटंगी बायपास क्षेत्र के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार हो गए, लेकिन घेराबंदी के दौरान भूरसिंह मेहडा (निवासी जिला धार) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

उमरिया की चोरी का खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिरसिंहपुर पाली (जिला उमरिया) में एक सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी किए थे। इसके बाद गिरोह जबलपुर आकर यहां भी रात के समय चोरी की योजना बना रहा था।

40 ग्राम सोने के जेवर बरामद


आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से 40 ग्राम वजनी सोने के जेवर बरामद किए गए, जिनमें हार, कान के झुमके, चेन, मांग टीका और अंगूठियां शामिल हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि यह जेवर उमरिया में की गई चोरी का उसका हिस्सा है। शेष चोरी का माल और नकदी उसके फरार साथियों विशन बुंडर, नाहर सिंह और सरदार सिंह  के पास है।

पुलिस ने बरामद सोने के जेवर जब्त कर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना कर दिया गया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई में एएसआई रणजीत सिंह ठाकुर और प्रधान आरक्षक लालजी यादव सहित माढ़ोताल थाना पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post