भोपाल पुलिस का सख्त रुख: नए साल से पहले 6 आदतन अपराधी जिला बदर



भोपाल। राजधानी में नए साल के जश्न के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 6 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। इन बदमाशों के खिलाफ हत्या, बलात्कार, चोरी और बलवा जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।

सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया निर्णय

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नए वर्ष के आगमन पर शहर में किसी भी तरह की अव्यवस्था या अपराध की आशंका को देखते हुए इन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना जरूरी था। इसी के तहत नए साल से एक दिन पहले जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से जिला सीमा छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

इन अपराधियों पर गिरी गाज



तिलक कमार (टी.टी. नगर): पंचशील नगर निवासी 21 वर्षीय तिलक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


सौरभ जैन (अयोध्या नगर): 36 वर्षीय सौरभ मूल रूप से सागर का रहने वाला है और वर्तमान में अयोध्या नगर क्षेत्र में सक्रिय था।


कुलदीप उर्फ सोनू (रातिबड़): ग्राम हाईस्कूल निवासी 20 वर्षीय कुलदीप पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।


सोम कुशवाह (तलैया): इंदौर निवासी 30 वर्षीय सोम लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।


राहुल पवार उर्फ गेंडा (शाहपुरा): गुलाब नगर निवासी 28 वर्षीय राहुल शाहपुरा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश बताया गया है।


दनिश कुरैशी (हनुमानगंज): काजी कैंप निवासी 27 वर्षीय दनिश पर भी अवैध गतिविधियों के कई आरोप हैं।

नए साल पर सख्ती, अपराधियों में खौफ

भोपाल पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का साफ संदेश है कि नए साल के जश्न में खलल डालने वालों के लिए राजधानी में कोई जगह नहीं। शहरवासियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post