माढ़ोताल में सनसनी: दिनदहाड़े ऑटो चालक की हत्या, गुस्साए परिजनों का प्रदर्शन

 


जबलपुर। माढ़ोताल तिराहे पर सोमवार की सुबह ऑटो चालक की दिनदहाड़े हुई हत्या से गुस्साए परिजनों सहित बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर बेरीकेडस लगाकर यातायात जाम कर दिया था। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश देती रही। 

प्रदर्शनकारियों का दो टूक कहना था कि उनका बेटा गया है। उन्हें पैसा नहीं बल्कि न्याय चाहिए है। प्रदर्शनकारियों की मांग पर पुलिस ने जैसे-तैसे समझाइश दी और मामला शांत करवाया था।

ये रहा मामला

दीनदयाल चौक पर ऑटो चालक पवन अहिरवार की मामूली बात पर रोहित पाल (बर्मन) ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात चौराहे के पास ही हुई थी। मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने छानबीन में यह बताया कि तीन-चार दिन पहले दोनों परिवारों के बीच मामूली विवाद हुआ था। इसमें पवन के साथ मारपीट की थी, लेकिन मामले की रिपोर्ट नहीं हुई थी। रविवार को दोनों ऑटो चालकों को लेकर फिर से विवाद गहरा गया था, जिससे चाकू निकालकर रोहित ने पवन पर वार कर दिया था, जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post