जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में चायनीज़ ठेला संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती उर्फ़ ‘कुख्यात बदमाश’ को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथी का जुलूस भी निकाला, जिसमें भीड़ के सामने उनकी हेकड़ी उतारने का पूरा प्रदर्शन दिखा। पुलिस का दावा है कि 7 दिसंबर की देर रात ठेले पर हुए विवाद ने मिनटों में जानलेवा रूप ले लिया और आरोपी ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस जांच के अनुसार, घटना के वक्त अमन चक्रवर्ती अपने साथियों – आकाश रजक, नंदू दुर्गे, सागर तिवारी, रोहित झारिया, नाथू यादव और तीन नाबालिग किशोरों के साथ मौके पर पहुंचा था। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते हमला हो गया। घायल युवक जमीन पर गिरा पड़ा रहा और आरोपी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तारी के बाद ‘गढ़ा पुलिस’ का सख्त तेवर
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने अमन चक्रवर्ती व उसके साथी का जुलूस निकाला। आरोपियों ने पूरे रास्ते सिर झुकाए रखा, जबकि पुलिस उनकी “अपराध करने की हेकड़ी” उतारने का दावा करती रही। इस दौरान आरोपी बड़बड़ाते हुए कहते सुने गए— “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारे लिए है।” यह दृश्य इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों पर हत्या, मारपीट और अवैध गतिविधियों के गंभीर मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी हालत में शहर में दबंगई या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
