मध्य प्रदेश के श्योपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। CMHO की रेड से कई लोग डरकर अपनी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान एक शख्स ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई भी रोकने की कोशिश की।
दरअसल, काफी दिनों से झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लोगों की जान से खिलवाड़ करने की शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं सीएमएचओ के साथ मुंहवाद करते हुए कार्रवाई करने से भी रोक दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
