जबलपुर में जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई: 10 जुआड़ी रंगे हाथ गिरफ्तार, 83,850 रुपये और ताश की गड्डियां जब्त


जबलपुर। अधारताल थाना और पुलिस लाइन की संयुक्त टीम ने संजय नगर पहाड़ी पर चल रहे जुए के फड़ पर ताबड़तोड़ छापा मारकर 10 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। मौके से 83,850 रुपये नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।

मुखबिर की सूचना पर बनी योजना, ASP और CSP की निगरानी में छापा

पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर पहाड़ी क्षेत्र में ताश पत्तों के सहारे हार-जीत का जुआ चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए उन्होंने एएसपी शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) और एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह को तस्दीक के निर्देश दिए।
सूचना सही मिलने पर ASP गुप्ता, ASP सिंह और CSP राजेश्वरी कौरव के मार्गदर्शन में संयुक्त कार्रवाई की योजना तैयार की गई।
निरीक्षक नीलेश दोहरे और SI प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में दबिश

पुलिस लाइन के निरीक्षक नीलेश दोहरे और चौकी प्रभारी रामपुर SI प्रभाकर सिंह की टीम ने अधारताल थाना स्टाफ के साथ बताए स्थान पर दबिश दी।
फड़ पर कई लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाते मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी accused को रंगे हाथों पकड़ लिया।
इन 10 जुआड़ियों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी—
• राकेश जायसवाल निवासी इमलिया मोड़ परियट
• अमन पटेल निवासी सुभाष नगर संजीवनी नगर
• दीपक यादव निवासी शारदा मंदिर हनुमानताल
• रोहित कुशवाहा निवासी बघेली परियट पनागर
• योगेश कुशवाहा (40) निवासी तलैया लालमाटी थाना घमापुर
• सोमनाथ डुमार निवासी चौहानी मोहल्ला मरघटाई थाना गढ़ा
• मोह. अबरार निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर
• आकाश ठाकुर निवासी शारदा चौक गढ़ा
• मोह. समीर निवासी राजेंद्र नगर सिद्धी कैंप हनुमानताल
• प्रमोद कुमार श्रीवास (शर्मा) निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी कंचनपुर

पुलिस ने मौके से 83,850 रुपये नकद और ताश की गड्डियां जब्त कर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में—
निरीक्षक नीलेश दोहरे, SI प्रभाकर सिंह, आरक्षक अनुराग सिंह, पंकज नामदेव, संतोष, रिषभ बर्मन, अजय धुर्वे, लोकेन्द्र, तथा अधारताल थाना से ASI अशोक पांडे, प्रधान आरक्षक मनोज पांडे, आरक्षक अंकुर, रामभरोस, अभिनव, अजय दीक्षित की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post