जबलपुर। गोहलपरु के अहमदनगर स्थित सरकारी उर्दू स्कूल के पास एक आलमारी दुकान में आईल पेंट के डिब्बे में कैरोसिन भरा हुआ था। कैरोसिन की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कैरोसिन जब्त कर उसके मुख्स सरगना के ठिकाने पर छापा मारा, जहां से वह भागने में कामयाब रहा। पुलिस दल ने 30 लीटर कैरोसिन जब्त कर लिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश कुमार पाण्डे ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुरानी आलमारी दुकान से कैरोसिन बेच रहा है। सूचना पर अहमद नगर सरकारी उर्दू स्कूल के पास पुरानी आलमारी की दुकान में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम असफाक आरिफ चांदनी चौक हनुमानताल बताया। तलाशी लेने पर दुकान की शटर के बगल में एक आईल पेंट के पुराने डिब्बे में 20 लीटर करोसिन भरा मिला। असफाक आरिफ से केरोसिन रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उबेश निवासी अंसार नगर से करोसिन बेचने के लिये बुलवाता है। आरोपी असफाक की निशादेही पर अंसार नगर चौपड़ा उबेश के सकूनत पर दबिश दी, पुलिस को देखकर उबेश भाग गया। उबेश के घर में रखे नीले रंग की 50 लीटर वाली कुप्पी में 5 लीटर केरोसिन भरा हुआ, प्लास्टिक की बाल्टी में 5 लीटर केरोसिन भरा हुआ, तेल नापने वाली चुंगी, लीटर नापने वाला एक लीटर रखा मिला, मौके से 10 लीटर केरोसिन एवं उपरोक्त सामग्री जब्त की।
