जबलपुर। मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉक्टर प्रफुल्ल भदौरिया पर शादी का झांसा देकर एक महिला का शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामला सार्वजनिक हुआ और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी डॉक्टर ने पहले भरोसा जीतकर दोस्ती बढ़ाई, फिर विवाह का प्रस्ताव रखकर साथ रहने के लिए राज़ी किया। पीड़िता के अनुसार, कई महीनों तक डॉक्टर ने उससे संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी के बारे में बात की तो आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा। आखिरकार, साफ इनकार मिलने के बाद महिला ने पुलिस की सहायता लेते हुए मामला दर्ज कराया।
पुलिस जांच जारी, “निष्पक्ष कार्रवाई होगी”
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि पीड़िता का बयान ले लिया गया है और मेडिकल सहित आवश्यक परीक्षण कराए जा रहे हैं। सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर को नोटिस भेजकर बयान के लिए तलब किया जा रहा है। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
उधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी कहा है कि वे मामले की जांच में पुलिस को पूर्ण सहयोग देंगे।
पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि उसे न्याय मिलेगा, जबकि शहर के नागरिकों ने संवेदनशील मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है।
.jpg)