जबलपुर के चौराहों का मेकओवर शुरू: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने संभाली कमान, 550 करोड़ के बजट से होगा शहर का विकास


जबलपुर। शहर के चौक–चौराहों को आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह स्वयं मैदान में उतरे और आदि शंकराचार्य चौराहे पर पहुंचकर नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के साथ साइट पर निगम की प्लानिंग की विस्तृत समीक्षा की।

मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस बार जबलपुर के विकास कार्यों के लिए 550 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस फंड के तहत शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों को भव्य और आकर्षक रूप दिया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को शहर की पहली झलक में ही जबलपुर की पहचान और सुंदरता का अनुभव हो।

उन्होंने बताया कि विकास कार्यों की शुरुआत पश्चिम क्षेत्र के पांच प्रमुख चौराहों से की जा रही है। इसमें मूकबधिर चौराहे को प्राथमिकता देते हुए इसे एक मॉडल चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां भेड़ाघाट की अनुपम कृति को स्थापित करने की योजना है। इसके साथ ही पुरवा, छोटी लाइन चौक, रामपुर सहित अन्य स्थानों पर भी सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक सुधार किए जाएंगे।



मंत्री ने स्पष्ट किया कि आगामी महीनों में बजट के अनुसार शहर में फ्लाईओवर, आरओबी और अन्य सिविक इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड किया जाएगा। उद्देश्य है कि जब बाहर से कोई व्यक्ति शहर में प्रवेश करे तो उसे पहले ही कदम में एक सुंदर, विकसित और स्वागतयोग्य जबलपुर दिखाई दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post