जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में घायल युवक अमन चौधरी (32), निवासी जयप्रकाश नगर, को उसका भाई गंभीर हालत में थाने लेकर पहुंचा, जहाँ से उसे तुरंत विक्टोरिया अस्पताल और बाद में हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अमन ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त चीनू के साथ दुर्गा मंदिर, निर्भय नगर गया था। वहाँ उसकी मुलाकात राकेश ठाकुर, रूपेन्द्र और एक अन्य साथी से हुई। अमन के मुताबिक, पुरानी बुराई को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद आरोपियों ने गालीगलौज की। जब उसने विरोध किया, तो राकेश ठाकुर ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे पेट और सीने में गहरी चोटें आईं।
हमले को रोकने पहुंचे चीनू पर भी चाकू से वार किया गया, जिसमें उसके हाथ में चोट आई। वारदात के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
शिकायत के आधार पर अधारताल पुलिस ने राकेश ठाकुर, रूपेन्द्र एवं एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 296, 109, 353(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
.jpg)