जबलपुर। सिविल लाइन क्षेत्र स्थित राजीव जैन की एजुकेशनल सोसाइटी में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने भवन निर्माण और उसके उपयोग से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। नगर निगम की अनुमति से बनाए गए ढांचे, स्वीकृत नक्शे और मौजूदा निर्माण का आपसी मिलान किया जा रहा है, वहीं भूखंड की नाप कर वास्तविक स्थिति की पुष्टि की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जिस भवन में वर्तमान में एजुकेशनल सोसाइटी संचालित है, वहां पूर्व में अस्पताल चलाए जाने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में ईओडब्ल्यू की टीम अस्पताल संचालन और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों की भी छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में भवन निर्माण में नियमों की अनदेखी और तोड़-मरोड़ कर निर्माण किए जाने की आशंका जताई जा रही है, जिससे शासन को आर्थिक क्षति पहुंचने की बात कही जा रही है। फिलहाल, टीम मौके पर मौजूद रहकर बारीकी से अध्ययन कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
