जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी जगदंबा कॉलोनी स्थित प्राचीन शिवशक्ति मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मंदिर से भगवान के तीन छत्र और भगवती के गले से मंगलसूत्र चोरी कर ले गए। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर समिति के सचिव संतोष दुबे ने बताया कि वर्षों पुराने शिवशक्ति मंदिर से क्षेत्रीय लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। रोज की तरह बीती रात आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर पंडित जी चले गए थे। सुबह जब मंदिर खोला गया तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो भगवान के तीन छत्र और भगवती का मंगलसूत्र गायब था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और श्रद्धालु जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।
