जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवां के आगे झूनापानी के पास सोमवार दोपहर दो ट्रकों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि एक ट्रक का केबिन पूरी तरह चिपट गया और चालक स्टेयरिंग के बीच फंस गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद चालक के शव को केबिन से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नीलू उर्फ गोली कोरी, निवासी पनागर, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर आमने-सामने टकरा गए। घटना के बाद सड़क पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात पुलिस को ट्रैफिक सुचारु कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
