मोक्षदा एकादशी की शाम इन 5 स्थानों पर जलाएं दीपक, धन-धान्य में होगी वृद्धि, मिलेगी दोगुनी तरक्की

 


हिंदू धर्म में मोक्षदा एकादशी का खास महत्व है। इस दिन व्रत और माता लक्ष्मी-विष्णुजी की पूजा करने से बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही, जातक को मोक्ष मिल सकता है। ज्योतिषशास्त्र में एकादशी तिथि के कुछ सरल उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन खुशियों से भर सकता है। मोक्षदा एकादशी पर शाम को कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जलाने से धन-धान्य में वृद्धि हो सकती है और करियर में भी ग्रोथ मिल सकती है।
हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। साथ ही, इस व्रत को करने से जातक और उनके पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिषशास्त्र में एकादशी तिथि के लिए कई ऐसे सरल उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। अगर इस शुभ तिथि पर शाम के समय कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जलाया जाए, तो इससे पैसों की तंगी से राहत मिल सकती और साथ ही जीवन में दोगुनी तरक्की प्राप्त हो सकती है। तो आइए जानते हैं की मोक्षदा एकादशी के दिन किन-किन 5 स्थानों पर दीपक जरूर जलाना चाहिए।
मोक्षदा एकादशी के दिन शाम को प्रदोष काल में पूजा के समय एक दीपक अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने जरूर जलाना चाहिए। साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करें। ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्यों पर विष्णुजी और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इससे घर में सुख-समृद्धि और शांति भी बनी रहती है। मोक्षदा एकादशी के दिन दीपक का उपाय करने से जातक को जीवन और घर में चल रही कई समस्याओं से निजात मिल सकती है।
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में इस दिन शाम को प्रदोष काल में एक दीपक अपने घर के आंगन में भी अवश्य जलाना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही, अगर घर में छोटी-छोटी बातों पर क्लेश होता है या तनाव का माहौल बना रहता है तो आंगन में दीपक जलाने के साथ-साथ पूजा के समय कपूर जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से गृह क्लेश से मुक्ति मिल सकती है और आसपास का वातावरण भी सकारात्मक होता है।
ज्योतिषशास्त्र में शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने का खास महत्व बताया गया है। ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां और ऊर्जाएं दूर होती हैं। साथ ही, घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और परिवार के सदस्यों को जीवन में तरक्की प्राप्त हो सकती है। ऐसे में मोक्षदा एकादशी के दिन एक शाम को प्रदोष काल में एक दीपक मुख्य द्वार पर भी अवश्य जलाना चाहिए। इससे आसपास का वातावरण सुखद होता है और परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post